भारत में एप्पल को कारोबार लगाने पर अमेरिका को दिक्कत, दी नए टैक्स की धमकी



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना के संकट के दौरान चीन के बर्ताव को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां अपनी युनिट्स को चीन से निकालने का विचार कर रही हैं। ऐसी कंपनियों के लिए भारत एक स्वाभाविक विकल्प बन चुका है। इन कंपनियों का स्वागत करने के लिए भारत सरकार भी पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। मगर अब अमेरिका ने हिंदुस्तान में आने वाले इस कारोबार में अड़ंगे डालने शुरु कर दिए हैं। मोबाइल की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल की अपना प्लांट भारत में लगाने की घोषणा के बाद अमेरिका खफा है और अतिरिक्त टैक्स लगाने की धमकी दे रहा है।


चीन से कारोबार समेटने की राह पर कंपनियां
कोरोना की महामारी और लॉक डाउन से पूरी दुनिया में आर्थिक दिक्कतें सिर उठा रही हैं। आर्थिक फायदा उठाने के लिए पूरी दुनिया को कोरोना की महामारी में झोंकने का चीन का बर्ताव हर किसी को खटक रहा है। दुनिया भर की कंपनियां चीन से अपना नाता तोड़ने की फिराक में हैं। भारत काफी अरसे से इन कंपनियों को लुभाने के लिए चुग्गा डाल रहा है। विदेश मंत्रालय की नीतियां अब असर दिखाने लगी हैं।


चीन से हटाकर भारत में प्लांट लगाएगी एप्पल
एप्पल ने अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन से हटाकर भारत में लगान का ऐलान किया है। भारत के आर्थिक जगत में इस से खुशी की लहर है। मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी कंपनी का प्लांट भारत में लगाने का आइडिया बिलकुल रास नहीं आ रहा है। यहां तक कि ट्रम्प ने खुलेआम चेतावनी देते हुए भारत या आयरलैंड जाने वाली कंपनियों को नया टैक्स लगाने की धमकी तक दे डाली है।


भारत में प्लांट लगाया तो अमेरिका एप्पल पर लगाएगा टैक्स
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प ने एप्पल कंपनी के इस ऐलान पर सवाल किया गया तो ट्रम्प ने सीधे तौर पर एप्पल को झटका देने की बात कही। ट्रम्प ने बताया कि अगर एप्पल अपने सारे उत्पाद अमेरिका में ही बनाती है तो उसे टैक्स प्रोत्साहन दिया जाएगा। मगर उसे भारत में युनिट लगाने की अनुमति नहीं देंगे। उन पर टैक्स लगाएंगे। अब इन कंपनियों को अपने देश के बारे में सोचने की जरुरत है। उन्होंने सभी कंपनियों को वापस अमेरिका में ही अपनी युनिट्स लगाने की बात कही।


Post a Comment

أحدث أقدم