भीषण गर्मी में घर-घर टैंकरों से पानी पहुँचाकर युवाओं के  प्रेरणा स्त्रोत बने युवा समाज सेवी 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


कोरोना काल में एक ओर जहां महामारी ने सभी की कमर तोड़ रखी है वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में जल संकट ने लोगों की नींद हराम कर दी है। दिन हो रात या फिर भरी दोपहर पानी के लिए पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में युवा समाजसेवी पंडित विशाल दुबे और उनकी टीम द्वारा इस जल संकट के दौर में घर-घर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।  वैसे तो पूरे शहर में नगर निगम के टैंकरों की सप्लाई जा रही है परंतु जल संकट इतना ज्यादा गहराया हुआ है कि उसके बाद भी लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं ऐसे में युवाओं को अपने कार्य से प्रेरणा देते पंडित विशाल दुबे ने बताया कि उन्होंने रविवार रात से ही यह कार्य प्रारंभ कर दिया था। पहले दिन 10 टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई और 18 घंटे पानी के वितरण के बाद भी वहां  पानी के 10 टैंकर भी  कम पड़ गए। दूसरे दिन 7 टैंकरों से सभी जगह पानी का वितरण किया गया तीसरे दिन मंगलवार को 3 टैंकरों के माध्यम से ही पानी भरपूर मात्रा में लोगों तक पहुंचने लगा। नगर में कई लोग पानी के लिए पसीना बहा रहे हैं, परेशान हो रहे हैं ऐसे में जिम्मेदारों के साथ-साथ शहर के सक्षम लोगों को भी इस कार्य में आगे आना चाहिए।  
 उत्तर मध्य विधानसभा  के इन क्षेत्रों में की गई पानी की  सप्लाई भोला नगर बस्ती, उखरी बस्ती, मधुबन कॉलोनी, सर्वोदय नगर, मदर टेरिसा, ग्रीन सिटी, संजय नगर, यादव कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी, 90 क्वाटर, दीनदयाल बस्ती, पंजाब बैक कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पटेल नगर, त्रिमूर्ति नगर, मिलोनीगंज, राइट टाउन, उखरी क्षेत्र  में  दिन-रात पानी का टैंकर उनकी टीम भेजकर आम जनता को पानी की सुविधा प्रदान की जा रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم