भ्रष्टाचार के मुकदमे की सुनवाई के लिये कोर्ट पहुंचे इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू 

                           


यरुशलम। लंबे राजनीतिक गतिरोध के बाद हाल में पद संभालने वाले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ रविवार को भ्रष्टाचार के मुकदमे की सुनवाई के लिये कोर्ट पहुंचे। कोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि उनके विरोधी किसी भी तरह उनको पद से हटाने का प्रयास कर रहे हैं मगर वह इस्राइल का नेतृत्व जारी रखेंगे। यह इस्राइल में पद पर मौजूद किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ पहली आपराधिक कार्यवाही होगी। नेतन्याहू यरुशलम की अदालत में मुकदमे की शुरुआती सुनवाई में मौजूद रहे। उन पर धोखाधड़ी, विश्वास भंग और घूस लेने के 3 अलग-अलग मामले हैं। उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और इन आरोपों को मीडिया और कानूनी एजेंसियों की ‘कारस्तानी’ बताकर खारिज किया है। करीब एक साल तक चली राजनीतिक अस्थिरता और तीन चुनावों के बाद हाल में बनी गठबंधन सरकार के बाद नेतन्याहू की यह पेशी हो रही है। नेतन्याहू के वकील ने कहा था कि मुकदमा उनकी मौजूदगी के बिना शुरू हो सकता है लेकिन पिछले हफ्ते अदालत ने कहा कि उन्हें अपने आरोपों के लिए पेश होना होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post