नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आज देश में कहीं भी चांद नजर नहीं आया। जिसके चलते अब सोमवार को ईद मनाई जाएगी। इस बारे में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया है कि देशभर में कहीं भी ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए अब ईद 25 मई यानी सोमवार को मनाई जाएगी।
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण आपस में गले न मिले और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। साथ ही अपने-अपने घरों में नमाज़ अदा करें और मस्जिदों में जाने से बचें।
वहीं, सऊदी अरब सहित कई खाड़ी देशों में शनिवार को चांद नजर आ गया ऐसे में वहां कल यानी 24 मई को ईद मनाई जाएगी। इस तरह ईद के साथ ही रमजान का महीने खत्म हो जाएगा। खाड़ी देशों में 22 मई से चांद का इंतज़ार किया जा रहा था लेकिन आज चांद दिखने से अब कल वहां ईद मना ली जाएगी।
बताते चले कि ईद-उल-फित्र का यह त्योहार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। ये 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है और इस तरह 30 दिन के बाद चांद दिखाई देने पर रमजान का महीने खत्म हो जाता है।
एक टिप्पणी भेजें