देश में  अब तक 53,175 संक्रमित, 1,790 लोगों की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में कहर ढ़ाह रहे कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती ही जा रही है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 53,175 हो गई है जिसमें से 35,988 सक्रिय मामले हैं। वही इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,790 पहुंच चुकी है जबकि 15,393 लोग ठीक भी हुए हैं।


दूसरे देशो में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा भारत
इसी बीच दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें वंदे भारत अभियान के पहले चरण में 13 देशों से करीब 14800 लोगों को स्वदेश लाने की तैयारी की गई है। जिसमें अमेरिका ब्रिटेन की उड़ानों को 1 दिन के लिए टाल दिया गया है। इसका कारण पायलटों के क्रू मेंबर्स की कोरोनावायरस मिलना भी बाकी है इन देशों के साथ के मुताबिक क्रु मेंबर्स की करवा रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए।


राज्यों में कोरोान के आंकड़े


इंदौर में 1699 पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या।
केरल में आज कोई नया मामला नहीं, कुल 25 बचे कोरोना के मामले
देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,758।
महाराष्ट्र में जानलेवा आंकड़ा 651 पहुंचा
3,094 ने कोरोना को हराया, 6625 आंकड़े के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचा गुजरात
गुजरात में 396 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई
दिल्ली में 5,532 लोग कोरोना की चपेट में  65 लोगों की मौत।
द़िल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,542
तमिलनाडु में 4,829 लोग इस वायरस की चपेट में 35 लोगों की मौत
राजस्थान में 3,317 लोग संक्रमित है 93 लोगों की मौत 1739 लोग ठीक हुए


Post a Comment

और नया पुराने