पणजी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहीं घरेलू हवाई सेवाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्रालय से अनुरोध किया है कि हवाई मार्ग से यहां पहुंचने वालों की कोरोना संक्रमण के लिए एंटीबॉडी जांच करने की अनुमति प्रदान की जाए। डाबोलिम स्थित गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को 15 घरेलू विमान उतर सकते हैं। राणे ने ट्वीट किया कि उन्होंने आईसीएमआर तथा नागर विमानन मंत्रालय से अनुरोध किया है कि यात्रियों की कोरोना वायरस एंटीबॉडी जांच की इजाजत दी जाए, जिससे उन्हें राज्य में प्रवेश करने से पहले कोरोना का संक्रमण नहीं होने का प्रमाणपत्र दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह जांच अधिकारियों को ऐसे रोगियों को हवाईअड्डे पर ही चिह्नित करने में मदद करेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इस तरीके से सामुदायिक संक्रमण से बचा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें