गुजरात में कोरोना कहर: सीएम रुपानी ने खड़े किए हाथ


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अब हाथ खड़े कर दिए है। उन्होंने अब केंद्र की मोदी सरकार से गुहार लगाई है। चिंता की बात है कि खुद सीएम रुपानी ने केंद्र से कोरोना इलाज में माहिर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की है, जो गुजरात के डॉक्टरों को इलाज में राह दिखा सकें।


गुजरात में मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश की रुपानी सरकार ने कोविड19 महामारी ने निपटने के लिए केंद्र से विशेषज्ञों की एक टीम भेजने की गुहार लगाई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री रुपानी ने गृह मंत्री अमित शाह को खत भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के 3 माहिर विशेषज्ञों को कोरोना इलाज की तकनीक, जांच करने को तरीके और कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाले मामलों को डील करने में मदद की गुहार लगाई है। 


उधर, विपक्ष गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जहां भाजपा सरकार को आड़े हाथ ले रहा है, वहीं बहुप्रचारित गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठा रहा है। विपक्ष का सवाल है कि आखिर इतना डेवलप प्रदेश कोरोना संकट में अन्य राज्यों से क्यों पिछड़ रहा है। इसके साथ ही मजदूरों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर केरल मॉडल बनाम गुजरात मॉडल को लेकर बहस शुरू हो गई है। कोरोना संकट में केरल की वामपंथी सरकार के कदमों को दुनियाभर में सराहा जा रहा है।


बता दें कि गुजरात में अब तक कुल 6,625 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 396 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 1,500 मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है। देश में मौत के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर चल रहा है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां अब तक 665 लोगोंं की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि केंद्र सरकार विपक्ष दलों की प्रदेश सरकारों को पर तो केंद्रीय टीम के जरिए निशाना साध रही है, लेकिन गुजरात और मध्य प्रदेश पर उसका कोई जोर नहीं चल रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم