हम गांव में किसी भी बाहरी को कोरेन्टाइन नहीं करने देंगे

                                           



सिहोरा के ग्राम खुड़ावल में विरोध के बाद थाने में रिपोर्ट
जबलपुर/अक्षर सत्ता। हम गांव में किसी को रुकने नहीं देंगे, हम किसी के आदेश को नहीं मानते, यह कहते हुए ग्राम खुड़ावल में ग्रामीणों ने कोरेन्टाइन सेंटर का विरोध कर दिया, जिसके बाद ग्राम सरपंच के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाने में गुरुवार की रात ग्राम पंचायत खुड़ावल सरपंच श्रीमती कलसाबाई के पति इन्द्रकुमार पटैल ने लिखित शिकायत में बताया कि जितेन्द्र यादव खुड़ावल ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ हैं। गुरुवार की शाम लगभग 7 से 10 बजे के बीच एसडीएम  सिहोरा द्वारा सचिव से कहा गया कि आपके पंचायत के 6 लोग भोपाल से आ रहे हैं, उन्हें स्कूल में कोरंटाईन करना है फिर सरपंच ग्राम कोटवार, रोजगार सहायक, पटैल सर के साथ स्कूल जाकर उनके लिये व्यवस्था कर वहां से वापस आ रहे थे।
सेंटर को लेकर किया विवाद-
जब सभी स्कूल से लौट रहे थे तभी पीपल चौराहा पर उसे सुजीत विश्वकर्मा, अवघेश काछी, बबलू उपाध्याय, महेन्द्र पटैल, मुकेश कुमार, राकेश राय, हीरा कोल, मस्तराम कोल, प्रवीण पैटल , सत्तू पटैल, मैहपाल पटैल, धर्मेन्द्र पटैल, संतराम पटैल,  दुर्गा कुमार, सोनू राय, बगदादी तिवारी, संजू पटैल, गुड्डा काछी, छोटे कोल, कपिल राय, मिले। उन्होंने एक स्वर में विरोध करते हुए कहा कि गांव में किसी को नहीं रुकने देंगे,  हम लोग किसी का आदेश नहीं मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विवाद करते हुए धमकी तक दे दी।
सूचना पर पहुंचे अधिकारी-
विवाद बढ़ता देख तत्काल सचिव मझौली जनपद सीईओ को कॉल करके सारी घटना बताई गई। इसके बाद तहसीलदार को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा ग्रामवासियों को काफी समझाइश दी गई लेकिन वे नहीं माने।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है  


Post a Comment

أحدث أقدم