हेल्थ घोटाला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने दिया इस्तीफ़ा 


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव ने हेल्थ घोटाले के बीच अपने पद से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे त्याग पत्र में बिंदल ने कहा कि पार्टी पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर उन्होंने नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने का फैसला किया है। 


बता दें कि कथित 5 लाख के लेनदेन से जुड़े वायरल ऑडियो मामले हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय कुमार गुप्ता को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस विभाग ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद 4-5 घंटे की पूछताछ की गई थी। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक ने जांच में सहयोग नहीं किया तो, विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी कथित घोटाले में शामिल हैं। कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि बिंदल का पद छोड़ना साबित करता है कि भाजपा के शीर्ष नेता भी घोटाले में शामिल हैं।


क्या है पूरा मामला
वायरल ऑडियो में दो लोगों के बीतचीत में  लाख रुपये के लेने-देन की बात हो रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि बैंक वाले सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। 43 सेकंड के ऑडियो के आखिर में  लाख रुपये देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की जांच की बात कही है। एडीजी अनुराग गर्ग ने इस मामले की जांच एसआईयू को सौंपी दी है। 


बता दें कि सचिवालय में सेनेटाइजर खरीद के मामले में गड़बड़ी उजागर हुई थी। इसको लेकर जांच भी विजिलेंस को सौंपी गई थी। इस मामले में आरोप है कि सस्ते सेनेटाइजर महंगे दामों पर खरीद गए। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के पास ही हैं और ऐसे में विपक्ष जोर-शोर से सवाल उठा रहा है। 


Post a Comment

और नया पुराने