जल्द खत्म होने वाली नहीं कोरोना वायरस महामारी

                                         



वाशिंगटन। अमेरिकन यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी फिलहाल खत्म होने नहीं वाली है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को आने वाले समय में तैयार रहना चाहिए। यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के सेंटर फॉर इन्फेक्शियस डिजीज रीसर्च ऐंड पॉलिसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 तक इस महामारी की कई वेव्स आ सकती हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी इस वायरस के लिए प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) नहीं विकसित कर लेती है तब तक कोरोना से छुटकारा मिलना मुश्किल है। लोगों में इस वायरस की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में करीब 2 साल का वक्त लग सकता है।


आपको बता दें कि दुनियाभर में अब तक 3336646 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 235244 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस वायरस के 1054714 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर लगातार हो रहे शोध में जो बातें सामने आ रही हैं वो लगातार वैज्ञानिकों को परेशान कर रही हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों में इस वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में वायरस को फैलने से रोकना मुश्किल होगा।


ये पहले ही सामने आ चुका है कि इस वायरस के तीन प्रकार पूरी दुनिया में कहर बरपाए हुए हैं। इसकी वजह से वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि इसको खत्‍म करने के लिए कोई एक वैक्‍सीन को विकसित करना ही सही नहीं होगा। क्‍योंकि कोई एक वैक्‍सीन दूसरे मरीज पर कारगर साबित नहीं होगी। वैज्ञानिकों का ये भी मत है कि ये वायरस लगातार अपना रूप और प्रकार बदल रहा है जो आने वाले समय में और खतरनाक साबित हो सकता है।


 


Post a Comment

और नया पुराने