कांग्रेस का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- 'नमस्ते ट्रंप' के कारण गुजरात में बढ़ा कोरोना



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि फरवरी में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के कारण गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है। इस बाबत गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाने की बात कही है। जिसमें न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।


उन्होने दावा किया कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा उस समय स्थगित हो गई होती तो गुजरात में संक्रमण का फैलाव इतना ज्यादा नहीं होता। उन्होंने राज्य के सीएम विजय रुपाणी पर स्थिति को नहीं संभाल पाने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमण तेजी से फैला है।


उन्होंने कहा कि जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका डालकर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की न्यायिक जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभिवादन समिति और गुजरात क्रिकेट संघ के खिलाफ जांच की मांग करेंगे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जब जनवरी के शुरुआत में ही कोरोना वायरस के फेलने की पुष्टि दुनिया के अन्य देशों में होने लगी तो उस समय भारत में इस कार्यक्रम को क्यों नहीं रोका गया। उन्होंने कहा कि शायद यह कार्यक्रम नहीं होता तो आज गुजरात में संक्रमण के इतने केस नहीं आते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से लेकर विजय रुपाणी तक सभी ने कोरोना वायरस की अनदेखी की है।


Post a Comment

और नया पुराने