नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार से कांग्रेस की तर्ज पर अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार भेले ही से BJP और JDU का बैनर, झंडे इस्तेमाल कर ले, लेकिन भूखे श्रमिकों के लिए भोजनालय को चलने दें। इसके लिए राजद नेता ने वीडियो के जरिये अपील की है। राजद का आरोप है कि सरकार ने उनके द्वारा चलाए जा रहे भोजनालय को उखाड़ फेंका है।
बता दें कि कांग्रेस ने भी यूपी की योगी सरकार से अपील की थी कि वह चाहें तो भाजपा के पोस्टर इस्तेमाल कर लें, लेकिन श्रमिकों के लिए लाई गईं 1000 बसों को चलने दें। दरअसल, योगी सरकार ने कांग्रेस की बसों को प्रदेश में जाने की अनुमति नहीं दी थी। सरकार की दलील थी कि बसों के कागजात सही नहीं हैं, ऐसे में सरकार कोई जोखिम नहीं ले सकती है।
तेजस्वी यादव अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'मेरी हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनम्र विनती है कि कृपया आप BJP और JDU का बैनर, झंडा व बड़े नेताओं के बड़े कट-आउट लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए।हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं आप अपना प्रचार किजीए लेकिन भोजनालय को चलने दें।'
इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने बताया था, 'हमारे द्वारा श्रमिकों और गरीबों के लिए चलाए जा रहे भोजनालय को उखाड़ने के लिए देर रात बिहार सरकार ने अधिकारी भेजें। अगर गरीबों को भोजन खिलाना राजनीति है तो आप भी करिए ना ऐसी राजनीति? BJP-JDU खाली कागजी कारवाई और ज़ुबानी खर्च से ही गरीबों का पेट भर रहे है. देखे वीडियो।'
एक टिप्पणी भेजें