कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार से है जनता में भारी रोष, उपचुनाव में करारी तय

   


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद से ही कमलनाथ बीजेपी पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में आगामी कुछ दिनों में होने वाले 24 सीटों के लिये उपचुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत होगी। जिससे बीजेपी एक बार फिर बेनकाब हो जाएगी।


उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार को गिराकर बनी शिवराज सरकार तो असल में इंटरवल है इसमें नाटकीय बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिले तो आश्चर्य नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि दरअसल इन 22 सीटों पर जहां के कांग्रेस के विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी सरकार बनाने में मदद पहुंचाई है। उससे प्रदेश की जनता बेहद नाराज है। इन सभी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी।


मालूम हो कि मार्च महीने में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके बाद राज्य में तेजी से राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी। उनके समर्थकों ने कर्नाटक जाने का फैसला किया।फिर जब प्रदेश वापस आए तो शिवराज सरकार बनाने में मदद की। इन सारे प्रकरण में कांग्रेस की मध्यप्रदेश में सत्ता चली गई। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा से शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 


Post a Comment

और नया पुराने