खेल-खेल में बच्चे झगड़े, फिर बड़ों ने चलाई लाठियां


खितौला के अमगवां में दो पक्षों में मारपीट
जबलपुर/अक्षर सत्ता। पहले खेल-खेल में बच्चों का झगड़ा हुआ, जिसमे एक घायल हुआ, इसी बात पर बड़ों में ऐसा विवाद हुआ, कि लाठियां लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
थाना खितौला में गुरुवार की रात 8.30 रवि शंकर, निवासी अमगवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे उसका बेटा रोहित रजक घर के सामने रोड पर खेल रहा था, साथ में मोहल्ले का निशांत विश्वकर्मा भी खेल रहा था। खेलते खेलते दोनों लड़ने लगे, जिससे निशांत के नाक में लग गया, जिसका इलाज करवाया  था।
फिर परिजनों ने किया हमला-
इस घटना के बाद अनिल एवं चंदन विश्वकर्मा स्कूल के सामने रोड पर मिले, दोनों ने गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि कि निशांत को नाक में तेरे लड़के ने क्यों मारा है, यह कहते हुए लाठी से हमला कर कर उसे घायल कर दिया, दौरान उन्होंने छोटे भाई मुकेश रजक एवं पत्नी कुसुम बाई को भी घायल कर दिया।
इस मामले में दूसरे पक्ष से मयंक विश्वकर्मा ने थाने में बताया कि भाई निशांत घर के सामने मोहल्ले के रोहित रजक साथ  के साथ खेल रहा था किसी बात को लेकर दोनों मे लड़ाई हो गई थी, रोहित ने निशांत को पटक दिया था, जिससे निशांत को नाक में चोट लग गई थी, उसके पिता को रोहित का पिता रविशंकर घर आकर बोला कि रिपोर्ट नहीं करो इलाज करवा दूंगा, लेकिन रविशंकर इलाज कराने नहीं आया, उसके पिता द्वारा शासकीय अस्पताल सिहोरा में निशांत का इलाज करवाया है।
इस घटना के बाद गुरुवार की शाम वो और उसके पिता घर के सामने रोड पर खड़े थे, उसी समय रविशंकर एवं मुकेश ने इलाज कराने की बात पर गालियां देते हुए लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा  294, 323, 506, 188, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post