कोरोना के संक्रमण को रोकने चाँदनी चौक और गोहलपुर में गहन स्वास्थ्य सर्वे कराएं: कमिश्नर 

                                 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे जबलपुर शहर के चाँदनी चौक और नर्मदा नगर गोहलपुर क्षेत्र में इन्टेन्सिव हेल्थ सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इन क्षेत्रों पर और ज्यादा ध्यान देना होगा । उन्होंने इन्टेन्सिव सर्वे के दौरान पाये गये बीमार और हाईरिस्क लोगों को अस्पतालों में ईलाज के लिये भेजने और लक्षण नजर आने पर परीक्षण हेतु सेम्पल लेने के निर्देश भी दिये हैं।
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित इस  बैठक में कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. आर के चौधरी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री चौधरी ने बैठक में चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अभी तक किये गये उपायों की सराहना भी की।
श्री चौधरी ने कहा कि जबलपुर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सभी को मिल-जुलकर एवं बेहतर रणनीति बनाकर काम करना होगा और हम इसमें सफल भी होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के कार्य में तैनात किया गया कोई भी अधिकारी ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जाये।
घर-घर होगा राशन का वितरण 
कलेकटर भरत यादव ने बैठक में बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट एरिया में दो बार घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य कराया जा चुका है। यदि उनके घर में स्थान उपलब्ध नहीं है तो उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जायेगा।
श्री यादव ने बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों को रमजान के मद्देनजर राशन का वितरण भी किया जायेगा। 


Post a Comment

और नया पुराने