कोरोना संक्रमण : देश में अबतक 59,832 लोग संक्रमित, 1,987 की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देशभर में फैले कोरोना वायरस ने हर क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है, संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी पिछले 24 घंटों में 3,320 के नए मामले सामने आए हैं 95 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 59,832 हो गई है जिसमें सक्रिय मामले 39,935 हैं जबकि 17,906 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं वहीं  1,987 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है।



ग्रीन जोन में रखे गए हमीरपुर में कोरोना का मामला मिलने से हड़कंप।
श्रमिक एक्सप्रेस में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप।
उत्तर प्रदेश में विदेश से आ रहे यात्रियों को लखनऊ में ही क्वारनटीन किया जाएगा। 
राजस्थान में सामने आए कोरोना के 76 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या 3655 हुई। 
उत्तराखंड में कोरोना के 4 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या 67 हुई।
असम में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 15 नए केस, मरीजों की संख्या 59 हुई। 
चंडीगढ़ में कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या 159 हुई। 
उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब तक 3214 मामले।


महाराष्ट्र में 19,063 लोग संक्रमित
देश में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र राज्य है जहां 19,063 लोग संक्रमित हैं वहीं 3470 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 731 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात में 7403 लो,ग संक्रमित हैं जिसमें से 449 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 1872 लोग ठीक हुए हैं। तीसरे नंबर का दिल्ली में 6,318 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 68 लोगों की जान गई है और 2020 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर तमिलनाडु में 6,009 लोग कोरोना की चपेट में है, जहां 40 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है जबकि 1605 लोग ठीक हुए हैं। पांचवें नंबर पर राजस्थान है जहां 3,579 लोग खतरनाक वायरस की चपेट में है इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा 103 है जबकि 2011 ठीक भी हुए हैं।


लॉक डाउन में ढील
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने देश में लॉक डाउन के अंतर्गत कुछ गतिविधियों में छूट दे दी है, लॉक डाउन में ढील के बाद वाराणसी में पान की दुकान दोबारा खोल दी गई हैं जिसके बाद दुकानों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दी।


वहीं बिहार में गुरुवार को पांच और नए संक्रमित मामले पाए गए, यह सभी बिहार मिलिट्री पुलिस के जवान है और सभी मामले पटना से आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल 579 संक्रमित मामले हैं। वहीं जो झारखंड में गुरुवार को 22 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही यहां संक्रमितोंं की संख्या बढ़कर 154 हो गई है।


Post a Comment

और नया पुराने