कोरोना संक्रमण : मौत के मामले में गुजरात के बाद मध्य प्रदेश, पहले नंबर पर महाराष्ट्र

                                           


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में गुजरात के बाद मध्य प्रदेश है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है। गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। लेकिन दोनों ही राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं महाराष्ट्र में हालात ठीक नहीं है। यहां शिवसेना के नेतृत्व में गठबंधन सरकार है। मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या 137 हो गई है, वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 16 मौत हुई हैं।


भाजपा शासित गुजरात में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले तो लगातार बढ़ ही रहे हैं, साथ ही मौत का आंकड़ा 200 के पार कर गया है। ऐसा लग रहा है कि लोगों पर लॉकडाउन को कोई असर ही नहीं हो रहा हो। बता दें कि गुजरात देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण में दूसरे पायदान पर बना हुआ है। इस बीच विपक्ष को हमले प्रदेश की रुपानी सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही बहुप्रचारित गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 



गुजरात में कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की तादाद संख्या 4 हजार को पार करते हुए 4395 पर पहुंच गई है। आज ही कोरोना के 313 नए मामले देखने को मिले हैं। अब तक गुजरात में कोरोना से 214 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 613 लोगों को ठीक कर लिया गया है। प्रदेश में अहमदाबाद शहर सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है। अकेले  अहमदाबाद में ही कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,777 हो गई है।



गुजरात के 30 जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें अहमदाबाद में 2,777 मामले, सूरत में 601, वडोदरा में 271 और राजकोट में 59 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आंनद में 73, भावनगर में 44, गांधीनगर में 39 मामले देखने को मिले हैं।  सूरत में ही अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं वडोदरा में 16 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post