नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की योगी सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर कई सवाल दागे हैं। प्रवासी मजदूरों से लेकर कोरोना टेस्ट के आंकड़े से जुड़े सवाल भी इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही यूपी में पार्टी प्रभारी प्रियंका ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को पारदर्शिता के साथ जनता से साझा करने की अपील की है।
प्रियंका का कहना है, उप्र के मुख्यमंत्रीजी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
कांग्रेस महासचिव आगे पूछती हैं, 'और यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? या ये आँकड़े उप्र सरकार के अन्य आँकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं ? अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है?
प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए इससे पहले 1000 बसों का इंतजाम किया था, लेकिन योगी सरकार ने बसों के दस्तावेजों पर सवाल उठाते हुए यूपी में इनकी एंट्री को बैन कर दिया था। इस तरह इन बसों का कोई इस्तेमाल नहीं हो सका था। इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की थी।
एक टिप्पणी भेजें