मास्क न लगाने वाले 17 दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना,  


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन कर चेहरे पर मास्क न लगाने वाले 17 दुकानदारों और दुकानों के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध 100-100 रूपये का जुर्माना कर कुल 17 सौ रूपये की वसूली की गयी और सभी को समझाइश दी गई की अब दोबारा बिना मास्क लगाये घर से दुकान खोलने या दुकानों में काम करने न निकलें। यह कार्यवाही निगम कमिश्नर आशीष कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी द्वारा की गयी। इस संबंध में सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान पाया कि दादा बाबू राव परांजपे वार्ड अंतर्गत कई दुकानों में नागरिकों के द्वारा बिना मास्क लगाये कार्य किया जा रहा था, जिस पर सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की और सभी पर 100-100 रूपये का अर्थदण्ड लगाकर मौके पर ही वसूली की गयी। इस कार्रवाई के उपरांत निगम कमिश्नर आशीष कुमार ने सभी नागरिकों, व्यापारियों, एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि से अपील की है कि जब भी घर से निकलें तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर निकलें और कार्य के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें और प्रशासन को भी सहयोग प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार द्वारा अधिकारियों को कार्यवाही  करने के अधिकार दिए थे, जिसके परिपालन में मास्क न लगाने वाले 17 दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आप सभी प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं घर से निकलने पर चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं एवं सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, यदि किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

और नया पुराने