महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी मजदूरों पर सुनवाई नहीं 

                                                         


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के रवैये से खुश नहीं हैं। मजदूरों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की बेरुखी से वह बेहद खफा है। अपने जज्बातों के उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वह कहती हैं कि सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब पहुंचाने के मुद्दे पर संवेदनशील है, लेकिन प्रवासी मजदरों को लेकर वह याचिका नहीं सुनता है। 


तेज-तर्रार महुआ मोइत्रा अपने ट्वीट में लिखती हैं, 'तो सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई करेगा कि घरों में शराब कैसे सप्लाई की जाए, लेकिन प्रवासी अपने घरों को कैसे जाएं की याचिका को सुनने से इनकार कर देगा।'
इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। वह लिखती हैं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दिया- सड़कों पर कोई प्रवासी नहीं हैं। सच्चाई- वे ट्रैक पर सो रहे हैं। सरकार कहती है कि 85 फीसदी रेलवे भाड़ा रेलवे दे रही है। लेकिन, सरकार कितना भाड़ा ले रही है, सुप्रीम कोर्ट को बताने से मना कर देती है।


Post a Comment

أحدث أقدم