मजदूरों को मिली विधिक सहायता  


पैरा लीगल वॉलिंटियर्स  कर रहे जागरूक, चार दिवसीय आयोजन 


जबलपुर/बरगी नगर/ अक्षर सत्ता/ऑनलाइन l राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 बहोरी पार टोल प्लाजा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चार दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए शिविर तथा अस्थाई स्टॉल का आरंभ एडीजे  शरद भोमकर  तथा  जिला  विधिक सहायता  अधिकारी  प्रदीप सिंह ठाकुर  की उपस्थिति में किया गया। टोल प्लाजा पर लगाए गए विधिक सहायता के काउंटर पर पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान ,दिनेश राजपूत, धनेंद्र कुमार, तथा परमानंद कतिया द्वारा लगातार टोल प्लाजा से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को टोल फ्री नंबर
15100 की लगातार जानकारी दी जा रही है साथ ही सोशल  डिस्टेंस सैनिटाइजर  एवं खाने पीने की  सामग्री भी वितरित की जा रही है। साथ ही लगातार यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी प्रवासी मजदूर को किसी भी तरह की लीगल समस्या शासन प्रशासन पुलिस या अन्य माध्यमों से हो रही हो तो वे विधिक सेवा के काउंटर पर नोट करवा सकते हैं


Post a Comment

أحدث أقدم