मुठभेड़ में शहीद सेना के 4 जवानों की दिल छूने वाली दास्ताँ 


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चली। इसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार और लांस नायक दिनेश सिंह शामिल हैं। इन शहीदों के घर में मातम पसर गया है, लेकिन चारों वीरों की सेना के प्रति समर्पण की अपनी ही कहानी है। संयुक्त अभियान में जेके पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी भी शहीद हो गए।


कर्नल आशुतोष शर्मा इससे पहले भी आतंकियों के खिलाफ कई अभियान में शामिल हो चुके थे। कर्नल शर्मा को तो पिछले साल 2019 में सेना मेडल से पुरस्कृत किया गया था। सेना के चारों ही जवानों ने सेना के स्पेशल मिशन में आखिर सांस तक आतंकियों से लोहा लिया। दरअसल, सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में चंजी मोहल्ले के घर में परिवार को बंधक बनाए हुए हैं। इसके बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। 


सेना की ओर से कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार और लॉइंस नायक दिनेश सिंह समेत पांच जवान शामिल हुए। अभियान सफल हो गया था और बंधकों को बचा लिया गया था, अचानक कहीं छिपे आतंकियों ने पीछे से हमला कर दिया। इसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए। सेना ने इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।  


उधर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि इस ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित अभियान टीम के सभी 5 मेंबर शहीद हो गए हैं। बता दें कि धारा 370 हटने के बाद से यह सेना के लिए बड़ा झटका है। 


Post a Comment

और नया पुराने