नीरज चोपड़ा, हिमा दास ने शुरु की आउटडोर ट्रेनिंग

                                           


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 2 महीने से अधिक समय तक हॉस्टल के कमरों में रहने को मजबूर भाला फेंक के नीरज चोपड़ा और धाविका हिमा दास जैसे भारत के एलीट खिलाड़ियों ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पटियाला केंद्र में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी। साई ने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़े सरकार के दिशानिर्देशों और पिछले हफ्ते पेश की गई मानक संचालन प्रक्रिया के कड़े अनुपालन के बीच ट्रेनिंग शुरू हुई। साई के बेंगलुरू केंद्र में भी आउट ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। साई ने कहा, ‘पटियाला और बेंगलुरू के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में मौजूद एलीट खिलाड़ियों ने बुधवार को दोबारा खेल गतिविधियां शुरू कीं।’ बेंगलुरू केंद्र में सीनियर पुरुष और महिला राष्ट्रीय हॉकी टीमों के अलावा पैदल चाल के केटी इरफान और भावना जाट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।


Post a Comment

और नया पुराने