ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने किया ट‍्वीट…मोदी के साथ समोसे खाना चाहूंगा!

                         



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
चार जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो के माध्यम से मुलाकात के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तसवीरें साझा करते हुए कहा कि वह इस मशहूर स्नैक को भारतीय नेता के साथ खाना चाहेंगे। मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे। वीडियो लिंक के जरिए इस सप्ताह नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक है। वे शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों देश ‘हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे से एकजुट हैं।’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘स्वादिष्ट दिख रहा है…. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन। जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे। 4 जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है।’


Post a Comment

और नया पुराने