पाक में परिवार के 5 सदस्यों के हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया



शवों को दफनाने के लिए खुद ही घर में खोदने लगा कब्र


पेशावर। 
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारा गया व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। खैबर पख्तूनख्वा के बटग्राम जिले में पदस्थापित थाना प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आरोपी जहानज़ेब सुरखेली ने पारिवारिक लड़ाई के बाद अपनी 2 पत्नियों, बेटी, बेटे और बहू की हत्या कर दी। उन्होंने सुरखेली के उम्र की जानकारी नहीं दी लेकिन वह मानसिक रूप से बीमार था। थाना प्रभारी ने बताया कि उसने स्थानीय लोगों को घर में नहीं घुसने दिया और शवों को दफनाने के लिए खुद ही घर में कब्र खोदने लगा। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और सुरखेली को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। अहमद ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुरखेली मारा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post