पंचायत के दौरान गुटों में खूनी संघर्ष, पंचायत प्रधान और उसके चुनावी प्रतिद्वंद्वी की हत्या

 


         


अयोध्या/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लाॅकडाउन में सोमवार को इनायतनगर थाना इलाके के पलिया प्रताप शाह गांव में बीजेपी से जुड़े ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह व उनके पंचायत चुनाव में प्रतिद्वंदी उम्मीदवार रहे राम पदारथ यादव के बीच गांव की एक पंचायत में वाद-विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों गुटों में गोलियां चलीं। इसमें प्रधान जयप्रकाश सिंह व राम पदारथ यादव को एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी गुटों ने गोलियों से भून दिया। राम पदारथ यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल प्रधान जयप्रकाश सिंह को जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। तनाव बढ़ने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या कहा एसएसपी ने
एसएसपी आशीष कुमार तिवारी के मुताबिक दोनों मृतकों के बीच प्रधानी के चुनाव के समय से ही पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। सोमवार को गांव में मकान के विवाद को लेकर पंचायत थी। जिसमें दोनो के बीच झगड़ा शुरू हुआ और दोनों गुटों में फायरिंग शुरू हो गई। इसमें जय प्रकाश सिंह व उनके पुराने प्रतिद्वंदी दोनों की गोली लगने से मौत हो गई।
सांसद व बीजेपी नेता पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद लल्लू सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक प्रधान के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतक प्रधान जयप्रकाश सिंह सांसद लल्लू सिंह के करीबी थे। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि गांव में मकान के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे विवाद हत्या तक पहुंच गया।
एक और हत्या
थाना महराजगंज इलाके में मंशाराम यादव नाम के दबंग की हत्या करके शव को सरयू घाट पर रेत में छिपा दिया गया था जिसे सोमवार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मंशाराम सरयू तट पर ही साधुवेश में रहकर जमीन की खरीद-फरोख्त का धंधा करता था। उसकी 2 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले मे गिरफ्तार किया है।


Post a Comment

और नया पुराने