नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और मारिशस के प्रधानमंत्री पीके जगन्नाथ से बातचीत की और कोविड-19 महामारी और इसके आर्थिक प्रभावों से निपटने में समर्थन देने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से अच्छी बात हुई। श्रीलंका कोरोना से उनके नेतृत्व में प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपने करीबी नौवहन क्षेत्र में अपने पड़ोसी देश को इस महामारी और इसके आर्थिक प्रभावों से निपटने में समर्थन जारी रखेगा। मोदी ने कहा कि हमने भारत के सहयोग से श्रीलंका में विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने और मजबूत निवेश संबंधों पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने आज मारिशस के प्रधानमंत्री पीके जगन्नाथ से भी बातचीत की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘गर्मजोशी भरी बातचीत के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री पीके जगन्नाथ । मारिशस में कोरोना को नियंत्रित करने के लिये बधाई।
إرسال تعليق