फूल बरसाने को लेकर विशाल ददलानी ने निकाला गुस्सा, कहा- सरकार की पीआर सेना...


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। इसके बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है। वहीँ आज कोरोना वोर्रिअर्स का होसला बढ़ाने के लिए सेना द्वारा सभी अस्पतालों पर आसमान से फूलों की बारिश की गई।


इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे सरकार की नाकामी और इस प्रयास को नाकामी छुपाना बता रहे हैं। वहीँ इस आलोचना में अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी भी शामिल हो गये हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट लिख कर इस पहल पर अपना गुस्सा जताया है।


विशाल ने लिखा है, हमारी सेना सरकार की पीआर हो गई है। डॉक्टरों को पीपीई किट चाहिए लेकिन वो उन्हें नहीं दी जा रही और उनपर इस तरफ से फूल बरसाए जा रहे हैं। मजदूरों से घर जाने के लिए पैसा लिया जा रहा है और सरकार समाधान निकालने के बजाय यहां खर्च कर रही है।


बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने यह घोषणा की थी कि तीनों सेनाएं, कोरोना अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर, माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देकर कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को प्रोत्साहित करेंगी।


 


Post a Comment

और नया पुराने