प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से कई उद्योगों में लग सकता है ताला



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में लॉकडाउन की अवधि फिर से एक बार बढ़ा दी गई है। जिससे प्रवासी मजदूरों के अपने प्रदेश लौटने की अटकलें भी तेज हो गई है। खासकरके जब से केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ऐसे में उद्योग जगत में मायूसी छा गई है। उद्योग जगत ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है यदि यह प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश लौट गए तो वे काम कैसे शुरु कर सकेंगे।


उद्योग जगत ने इस बात की भी आशंका जाहिर की है कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का फायदा अब उन लोगों को शायद ही मिलेगा। उद्योग जगत का मानना है कि एक तरफ सरकार ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में कामकाज करने की छूट देती है तो दूसरी तरफ मजदूरों को ट्रेन में वापस उनके प्रदेश भेजा जा रहा है तो काम किस तरह आकार ले पायेगा।दूसरी तरफ देश में 24 मार्च को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। जब 14 अप्रैल को इसकी मियाद खत्म होने को आई तो पीएम मोदी ने इसे फिर से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी। उसके बाद एक बार फिर 2 सप्ताह के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है।


जिससे सबसे ज्यादा खुश प्रवासी मजदूरों को तब मिली जब केंद्र सरकार ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके राज्य जाने के लिये स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब उद्योग जगत ने भी चिंता जताई है। ऐसे में सरकार क्या करेगी इस पर भी सबकी नजर रहेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم