राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों संग बिताया समय, जाना दर्द


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने आज फुटपाथ पर जाकर प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की है। उनका हाल-चाल जानने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने राजधानी के सुखदेव विहार स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचकर अपने राज्य वापस जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ बैठकर बातचीत की है। उन्होंने उनलोगों का दर्द समझने की कोशिश की। हालांकि राहुल गांधी लगातार प्रवासी मजदूरों को हो रही दिक्कतों का हवाला देकर पीएम मोदी के तरीके पर सवाल उठाया है। उन्होंने केंद्र सरकार के मौजूदा 20 लाख रुपये के भारी-भरकम आर्थिक पैकेज को भी सरकार के तरफ से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास बताकर खारिज कर दिया है।


राहुल लगातार सक्रिय


राहुल गांधी वैसे लॉकडाउन के लागू होने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते रहते है। तो कभी सुझाव भी देते नजर आते है। राहुल गांधी कोरोना वायरस के उपजे संकट के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर हमलवार रहे है। वहीं राहुल गांधी ने आज प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को उनके घर वापसी का इंतजाम करने को कहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें लोगों को किन हालात से गुजरकर अपने प्रदेश जाना पड़ता है, इसका जिक्र भी किया था।  


Post a Comment

أحدث أقدم