सड़क हादसों में घर जा रहे 14 प्रवासी श्रमिकों की मौत, करीब 60 घायल

                                       


गुना/ मुज्जफरनगर/लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लॉकडाउन के चलते यूपी और बिहार में अपने घरों को लौटने के दौरान रास्ते में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 14 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गये। मध्यप्रदेश पुलिस ने बताया कि प्रांतीय राजधानी भोपाल से लगभग 180 किलोमीटर दूर गुना में तड़के हुई दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के 8 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 55 घायल हो गये। प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से जिस ट्रक में सवार होकर आ रहे थे वह गलत दिशा से आ रही एक खाली बस से टकरा गया। दूसरा हादसा उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में हुआ जहां पंजाब से बिहार अपने घरों को पैदल लौट रहे श्रमिक दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर रोडवेज की एक बस की चपेट में आ गये। इस हादसे में बिहार के 6 प्रवासी श्रमिक मारे गये और 4 घायल हो गये।
खाली बस रांग साइड से लेकर आ रहा था चालक
गुना के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण नायक ने बताया कि महाराष्ट्र से लगभग 65 मजदूर एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे। रात करीब 3 बजे गुना बाइपास पर गलत दिशा से आ रही एक खाली बस और ट्रक की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बायपास पर बस चालक खाली बस चलाते हुए रांग साइड से आ रहा था जबकि मजदूर ट्रक में सवार थे। पुलिस के अनुसार गुना में मारे गये श्रमिक उत्तर प्रदेश के उन्नाव और रायबरेली जिले के निवासी थे और ट्रक प्रवासी मजदूरों को उन्नाव लेकर जा रहा था।
पैदल लोगों को रौंदने वाली बस का ड्राइवर था नशे में
इसबीच, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-सहारानपुर रोड पर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर में रोडवेज की एक बस ने पंजाब से बिहार अपने घर पैदल लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 श्रमिकों की मौत हो गयी और छह गंभीर रुप से घायल हो गये। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि बस चालक राजबीर शराब की नशे में था।


 


Post a Comment

और नया पुराने