कोविड-19 संकट के कारण आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने यह समीक्षा ऐसे समय की है जब कोविड-19 संकट के कारण आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद एफएसडीसी की यह पहली बैठक थी। इसमें अरबीआई गवर्नर तथा अन्य वित्तीय क्षेत्रों के नियामक शामिल हैं। फिच रेटिंग्स, क्रिसिल समेत कई एजेंसियों ने अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत तक की गिरावट का अनुमान जताया है। ऐसी स्थिति में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये हुई एफएसडीसी की यह 22वीं बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संदर्भ में वित्तीय स्थिरता को बनाये रखने के लिये विभिन्न उपायों की समीक्षा की गयी है। बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एफएसडीसीउप-समिति और वित्तीय क्षेत्रों के विभिन्न नियामकों द्वारा उठाये गये कदमों पर भी गौर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें