180 सीटर प्लेन का किराया है करीब 20 लाख रुपये
भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
एक शराब कारोबारी ने लाॅकडाउन में अपने परिवार के 4 लोगों को भोपाल से दिल्ली लाने के लिए 180 सीटर प्लेन को ही किराए पर ले लिया। जानकारी के अनुसार जहाज का किराया करीब 20 लाख रुपये है। अपने परिवार ने भीड़भाड़ से बचाने के लिए शराब कारोबारी ने यह कदम उठाया। कारोपारी ने जहाज किराये पर लिया और भोपाल भेजा। वहां उसकी पत्नी, नौकरानी और 2 बच्चे एयरबस A320 में बैठे और उड़ान भरी। प्लेन में सिर्फ क्रू मेंबर के अलावा कोई भी सवार नहीं था। दिल्ली से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरने के बाद फ्लाइट साढ़े 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरी। सुबह 11.30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए परिवार को सवार कर उसने उड़ान भरी। उसके बाद दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली में उतरा।
एक टिप्पणी भेजें