शिवराज ने जारी की गाइडलाइंस, 2 जोन मेंं बांटा राज्य को


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश भर में लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो गई है। कई राज्यों ने केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने राज्यों में छूट का ऐलान भी कर दिया है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घोषणाएं की है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मध्यप्रदेश में सिर्फ दो ही जोन होंगे- रेड और ग्रीन जोन। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि हॉटस्पॉट वाले इलाके में किसी तरह की छूट की इजाजत नहीं रहेग। 


उन्होंने कहा कि राज्य के जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले इलाके में सिर्फ आवश्यक सेवा की आपूर्ति ही जारी रहेगी। हाकी पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों से किसी को भी निकलने की भी इजाजत नहीं रहेगी।


शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। फिर भी केंद्र सरकार से लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सही दिशा में कदम उठाती रही है। उन्होंने कहा कि रेड जोन में  इंदौर, उज्जैन जिले का पूरा क्षेत्र, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा और देवास के नगर पालिक निगम के साथ मंदसौर, नीमच, धार और कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र में रहेंगे। जबकि शेष सभी जिले ग्रीन जोन में रखा गया है।


Post a Comment

और नया पुराने