विदेशी डॉक्टरों को ग्रीन कार्ड देने के लिए अमेरिकी संसद में बिल पेश भारतीयों को होगा फायदा

               


वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने विदेशी नर्सो और डॉक्टरों को चालीस हजार अप्रयुक्त ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए शुक्रवार को संसद में एक बिल पेश किया। स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया यह विधेयक अगर कानून की शक्ल लेता है तो इससे बड़ी संख्या में उन भारतीय नर्सो और डॉक्टरों को फायदा होगा, जिनके पास एच-1बी या जे2 वीजा है। बता दें कि कोरोना महामारी से अमेरिका पूरी दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित है। इसके लिए उसे बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत है।


जानकारों के अनुसार, 'द हेल्थकेयर वर्कफोर्स रेसिलिएंस एक्ट' के तहत उन ग्रीन कार्ड को जारी किया जा सकेगा, जिन्हें पिछले वर्षों में संसद ने मंजूरी तो दी थी, लेकिन उन्हें किसी को दिया नहीं गया था। इस विधेयक से हजारों अतिरिक्त चिकित्सा पेशेवर अमेरिका में स्थायी रूप से काम कर सकेंगे। बताया जाता है कि इस विधेयक से कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान 25,000 नर्सो और 15,000 डॉक्टरों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चिकित्सा पेशेवरों की कमी न हो।


Post a Comment

أحدث أقدم