विशाखापट्टनम के रसायनिक संयंत्र से गैस रिसाव, 11 की मौत, 1000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती



विशाखापट्टनम/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बृहस्पतिवार तड़के एक पॉलिमर संयंत्र से गैस रिसाव के बाद एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, गैस रिसाव ने संयंत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को प्रभावित किया है। लोगों को अलग-अलग सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की।
दक्षिण कोरिया की है कंपनी
दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी पॉलिमर्स पॉलीस्टीरीन और कई कामों में आने वाला प्लास्टिक बनाती है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के उत्पाद बनाने में होता है जैसे खिलौने। यह 1961 से संचालित है। टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिख रहे थे। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गयीं । रिपोर्टों में बताया गया है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है।
घटना की जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम में एक संयंत्र से हुए गैस रिसाव की जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी. गौतम सवांग ने बताया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सवांग ने बताया कि गैस का रिसाव कैसे हुआ और रिसाव रोकने के लिए संयंत्र में नूट्रलाइज़र क्यों प्रभावी साबित नहीं हुआ, इसकी जांच की जाएगी। स्टाइरीन जहरीली गैस नहीं है और तभी घातक होती है जब अधिक मात्रा में सांस के साथ शरीर में चली जाए।


Post a Comment

أحدث أقدم