यह बिहार है : मृतक मां को उठाने की कोशिश में बच्चे की भयावह तस्वीर आई सामने तो उठे सवाल


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
देश भर से अपने-अपने प्रदेश को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के बीच एक बिहार के मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन से हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है। जिसमें ढ़ाई साल का बच्चा अपने मृत मां को उठाने की कोशिश करता जा रहा है। लेकिन इस अबोध बच्चे को कौन समझाए कि जिस मां को वो उठाने का प्रयास कर रहा है दरअसल वो तो मर चुकी है।


अहमदाबाद से लौटी थी यह महिला
मालूम हो कि गुजरात के अहमदाबाद से मुज्जफरपुर लौटी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ही एक मां की मौत हो गई। हालांकि स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। लेकिन उससे पहले रेलवे स्टेशन की वो तस्वीर वायरल हो गई जब एक छोटा-सा बच्चा भूख लगने पर अपने मां को उठाने का नााकम प्रयास करते हुए रोता जा रहा है।


रास्ते में ही हो गई थी मौत


बता दें कि कटिहार की रहने वाली अरवीना खातून (35) नाम की यह महिला अपने बहन और जीजा के साथ वापस बिहार लौट रही थी। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एक तरफ दावा किया जा रहा है कि रास्ते में भोजन और पानी न मिलने से यह मौत हुई है। तो दूसरी तरफ सरकार दावा करती है कि पहले से ही वो गंभीर रुप से बीमार थी। कारण जो भी हो लेकिन प्रवासी मजदूरों को जिस मानसिक प्रताड़ना से पिछले 2 महीने से गुजरना पड़ रहा है,उससे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती है।  


Post a Comment

أحدث أقدم