यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की तबीयत खराब


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई है। अब उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम सिंह का हालचाल लेने के लिए उनके भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल यादव अस्पलात में पहुंचे हुए हैं। अखिलेश यादव पहले से ही वहां मौजूद हैं। 


पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम को पेट से जुड़ी परेशानियां थीं, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। 


बता दें कि इससे पहले भी मुलायम सिंह को कई बार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। लेकिन, इस बार उन्होंने कब्ज की कुछ ज्यादा ही दिक्कत होने लगा थी। बता दें कि मुलायम सिंह नेता के साथ पहलवान भी रह चुके हैं।


अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि मुलायम सिंह को करीबन हफ्ते भर से कब्ज की परेशानी थी। उन्हें बुधवार को ही मेदांता में भर्ती कराया गया था। उनकी एंडोस्कोपी की गई है और अब उनकी हालत सामान्य है। 


Post a Comment

और नया पुराने