15 अगस्त तक कुपोषित बच्चों को ग्रीन जोन में लाए


कलेक्टर ने ली महिला बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने महिला बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत् परियोजना अधिकारियों से जिले की कुपोषण की स्थिति के बारे में जनपदवार जानकारी ली। उन्होंने परियोजना अधिकारियों को जिले के कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर ग्रीन जोन में 15 अगस्त तक लाने जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण, गर्भवती महिला, एनीमिया, शालात्यागी बालिकाओं के डाटा को अपडेट करें। श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर गर्भवती महिलाओं की अपडेट सूची को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तैयार करें ताकि दोनों विभागों के आंकड़े एकसमान रहे। श्रीमती सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे को शालात्यागी बालिकाओं की जनपदवार जानकारी जुटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवार लालीमा योजना, मातृवंदना तथा टेकहोम राशन की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध प्राप्त की गई उपलब्धि के बारे में भी जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के लाडली लक्ष्मी योजनाओं के प्रकरण नियमानुसार तैयार करें। उन्होंने आंगनवाड़ी के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन एवं अन्य प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्वेता तड़वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم