3 माह के लिए सितंबर तक बढ़ी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना की अवधि 3 माह के लिए बढ़ाकर सितंबर अंत तक कर दी है। इस योजना के तहत करीब 22 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना सरकारी क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लागू कर रही है। इसे शुरू में 30 जून तक के लिए लागू किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च में कुल 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत इस बीमा योजना की घोषणा की थी। इसके तहत सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कुल 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। ये स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित लोगों सीधे संपर्क में आते हैं और ऐसे में उनके भी संक्रमित होने का जोखिम बना रहता है


Post a Comment

أحدث أقدم