6 लाख 77 हजार से अधिक लोगों को रोग प्रतिरोधात्मक औषधि वितरित

 


                             


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष औषधियों का सेवन कराया जा रहा है। जिला आयुष विभाग द्वारा अपने 33 ग्रामीण औषधालयों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आयुष दवा वितरण कराने 33 आयुष टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिये जागरुक भी कर रही हैं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि 1 जून 2020 तक जिले में 6 लाख 77 हजार 901 लोगों को निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया है। शहरी क्षेत्रों में 46 हजार 425 लाभार्थियों को आयुर्वेदिक दवायें और 53 हजार 655 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवा आयुष विभाग के द्वारा वितरित की गई है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 92 हजार 247 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक एवं 4 लाख 85 हजार 574 व्यक्तियों को होम्योपैथी औषधि का वितरण विभागीय अमले ने किया है। अभी तक बाहर से आये 24452 मजदूरों को आयुष दवा की खुराक दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में 33 और शहरी क्षेत्र में 4 कुल 37 आयुष टीमें सतत् रुप से दवा वितरण कर रही हैं। अब तक 347 ग्राम पंचायत और 18 शहर के वार्ड सहित 365 पाकेट में दवा वितरण पूर्ण हो गया है।


Post a Comment

और नया पुराने