अनंतनाग में आपातकालीन लैंडिंग रनवे का काम रात-दिन शुरु !


जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


लद्दाख में चीन से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना अनंतनाग में नेशनल हाईवे के किनारे साढ़े 3 किलोमीटर लंबी आपातकालीन लैंडिंग रनवे को रात-दिन एक करके तैयार करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि पर अब रक्षामंत्री और सेना मानती है कि लद्दाख में चीनी सैनिकों की संख्या 5 हजार से भी अधिक हो सकती है जिनके पास टैंक, तोपखानों के अतिरिक्त एयर स्पोर्ट भी है। इसे देखते हुए वायुसेना ने अनंतनाग-श्रीनगर हाइवे पर करीब 3.5 किमी लंबा आपातकालीन रनवे तैयार करना आरंभ किया है। इस पर पिछले हफ्ते ही कार्य आरंभ किया गया था। सूत्रों का कहना था कि इस रनवे को बड़े लड़ाकू विमानों को चीन सीमा तक उड़ान भरने और वहां से वापसी पर लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। एक वायुसेना अधिकारी के मुताबिक, इस हवाई पट्टी का लद्दाख विवाद से कोई लेना देना नहीं है। उसका कहना था कि इसे बनाने का फैसला पिछले साल जून में लिया गया था।


Post a Comment

और नया पुराने