मोहाली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अपनी उम्र से 10 साल बड़ी महिला को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में फेज-1 थाना पुलिस ने जलालाबाद के एक युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक की पहचान वरुण बजाज (23) के रूप में हुई है। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत पहले कपूरथला थाने में दी थी जिसके बाद कपूरथला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला फेज-1 पुलिस स्टेशन को भेजा। फेज-1 थाना पुलिस ने जांच के बाद अरुण बजाज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।
कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात
अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि वह और वरुण चंडीगढ़ सेक्टर-34 में अलग-अलग ऑफिस में काम करते थे। एक कॉमन फ्रैंड के जरिए उन दोनों की मुलाकात हुई और उनकी जान पहचान आगे बढ़ी। कुछ समय बाद वरुण बजाज ने पीड़िता को प्रपोज किया लेकिन युवती ने उसे यह कहकर इनकार कर दिया कि उनकी उम्र में 10 साल का अंतर है। वरुण बजाज ने कुछ दिन बाद उसे फिर से प्रपोज किया और वह शादी के लिए मान गई। लेकिन वरुण ने 2 साल तक शादी नहीं करवायी और कथित तौर पर झांसा देता रहा। आरोप है कि शाही माजरा के एक होटल में उससे दुष्कर्म भी किया। जब उसने वरुण को शादी करने की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला ने इस संबंधी कपूरथला थाने में वरुण के खिलाफ शिकायत दी थी। बाद में मामला फेज-1 थाने पहुंच और वरुण के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ।
एक टिप्पणी भेजें