अफगानिस्तानी क्रिकेटरों ने शुरू किया अभ्यास



फाइल फोटो


काबुल। 


राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों सहित अफगानिस्तान टीम ने रविवार को यहां काबुल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यह जानकारी दी। खिलाड़ी एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर का हिस्सा हैं जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और टीम के संपूर्ण प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा। शनिवार को खिलाड़ियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के लिये कोविड-19 जागरूकता बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें उन्हें शिविर के दौरान अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया। अफगानिस्तान को टी20 विश्वकप के अलावा 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है। शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों में असगर अफगान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी,आदि शामिल हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم