अर्चना तिवारी का यूपी शिक्षक भर्ती में ओबीसी कैटिगरी से हुआ चयन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल


लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


उत्तर प्रदेश से एक बहुत अजीबो गरीब खबर आ रही है। हाल में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें एक महिला के नाम के कारण सोशल मीडिया पर  विवाद छिड़ गया है। दरअसल अर्चना तिवारी नाम की इस महिला ने भी शिक्षक परीक्षा में बाजी मारी है। नाम से जनरल कैटिगरी की प्रतीत होने वाली इस महिला का चयन ओबीसी कैटगरी से हुआ है। जिससे यह पूरा मामला विवादों में आ गया है।  


सोशल मीडिया पर मचा बवाल
लोग इस महिला की मार्कशीट की फोटो वायरल करके इस भर्ती में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। लोग सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि जब उम्मीदवार साफ दिख रहा है कि वह जनरल कैटिगरी का है तो उसका चलन ओबीसी कैटिगरी से कैसे हो गया ? जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग प्रशासन और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।


प्रशासन दिखा रहा है तत्परता
बता दें अभी इस मामले पर प्रशासन या सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन इस भर्ती में कमियां सामने आने के बाद भी तत्परता दिखा रहा है। सरकार इस भर्ती को जल्द कराना चाहती है उसका कहना है कि इससे कोरोना काल में उम्मीदवारों को राहत मिलेगी।  


कोर्ट ने भर्ती पर लगाई रोक
बता दें कुछ दिनों पहले इस भर्ती के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी सरकार ने उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी की है। मगर दूसरी तरफ कोर्ट ने इस भर्ती पर एक बार फिर से अंतरिम रोक लगा रखी है।  


Post a Comment

أحدث أقدم