अवैध रेत उत्खनन को लेकर बड़वारा तहसील कार्यालय में धरना 


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


जिला कटनी के तहसील बड़वारा अंतर्गत ग्राम विलायत खुर्द, सलैया, देवरी, खरहटा, सांघी, गणेशपुर, कुम्हारवारा में महानदी, उमराड़ नदी में नियम विरुद्ध व अवैध उत्खनन के विरुद्ध एड.अनिल सिंह सेंगर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने तहसील बड़वारा कार्यालय के सामने अवैध व नियम विरुद्ध रेत उत्खनन को लेकर विरोध व धरना प्रदर्शन किया गया।ग्रामवासियों द्वारा 4 जून 2020 को पूर्व में भी ज्ञापन बड़वारा तहसीलदार को सौंपा गया था। दो दिवस के अल्टीमेटम पर कार्यवाही नहीं होने पर महानदी उमराड़ का एक दिवसी पदयात्रा की गई। किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर आक्रोशित होकर ग्रामवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन व धरना दिया गया व चार सूत्रीय स्मरण पत्र मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर कटनी के नाम तहसीलदार बड़वारा को सौंपा गया व तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।
पत्र में स्वीकृत समस्त रेत खदानों का सीमांकन कराकर सीमा चिन्ह अंकित कराने, रेत खदानों से जेसीबी व पोकलीन से खनन तत्काल बंद कराने, रेत कम्पनी द्वारा रेत के खोदे गए स्थलों का नाप कराकर अवैध उत्खनन का हर्जाना लगाने, रेत खनन के दौरान ग्रामवासियों के प्रयोग किये जा रहे मार्गों को खोदकर अवरुद्ध किये गए मार्गों को तत्काल भरवाकर ग्रामवासियों के मार्ग के सुखाधिकार की सुरक्षा की मांग की गई है। इस मौके पर एड. अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि अगर रेत कंपनी पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो हम आंदोलन के अगले चरण में ग्रामवासियों के साथ घाटों की निगरानी टीम गठित कर जप्ती आदि कार्यवाही करेंगे, जिसमें किसी भी घटना हेतु प्रशासन  जिम्मेदार होगा। धरना पर बैठे ग्रामवासियों को अनुविभागीय अधिकारी बड़वारा द्वारा तत्काल जांच टीम बनाने का आश्वासन दिया। जांच कर कठोर कार्यवाही करने के आश्वासन के साथ ग्रामवासियों ने धरना समाप्त किया।
धरना स्थल व विरोध प्रदर्शन के दौरान एड. अनिल सिंह सेंगर, आर बी रघुवंशी, अफरोज खान समाजसेवी, शैलेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, राजभान सिंह, आदित्य सिंह, मनोज सिंह, नीरेंद्र सिंह, देवानंद, सुशील गिरी, रमेश गिरी, सुरेश विश्वकर्मा, भीम सिंह, कृपाल सिंह, उदयभान सिंह, ह्यूमन सिंह, सुरेश सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم