चेन्नई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तमिलनाडु सरकार ने तूतिकोरिन में कथित पुलिस ज्यादती के बाद पिता-पुत्र की मौत के मामले में जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद मामला सीबीआई को हस्तांतरित किया जाएगा। वहीं पुलिस हिरासत में पिता और पुत्र की कथित रूप से मौत के बाद भड़के जनाक्रोश के बीच पी. जयराज और उनके बेटे जे फेनिक्स के परिवार के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियां उतर आयी हैं। पिछले 2 दिन से उनके समर्थन की सोशल मीडिया में बाढ़ आ गयी है। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने पिता-पुत्र के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सुपरस्टार ने पी. जयराज की पत्नी से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने भी ट्वीट किया-अब बहुत हुआ…हम न्याय में देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी बर्बरता कतई बर्दश्त नहीं। कोर्ट को ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।’ इस मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिया जा चुका है। हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने पिता-पुत्र की मौत को लेकर पुलिस को 26 जुलाई तक रिपोर्ट दखिल करने का निर्देश दिया। वहीं फिल्म निर्देशक कार्तिक सुब्बुराज ने ट्वीट किया-यह मानवता पर कलंक है। जिम्मेदार अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए।’ अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी ने इंस्टाग्राम में पी. जयराज और उनके बेटे जे. फेनिक्स की फोटो पोस्ट कर लिखा-पुलिस की बर्बरता रुकनी चाहिए। अगर ऐसा चलता रहा तो सिस्टम से विश्वास उठ जायेगा। अभिनेत्री काजल अग्रवाल, अभिनेत्री मालविका ने भी पिता-बेटे के परिवार के समर्थन में सोशल मीडिया में विचार पोस्ट किये।
यह है मामला - पी. जयराज और उनके बेटे जे. फेनिक्स के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल दुकान खुली रखने को लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये इन दोनों के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। जेल अधिकारियों के अनुसार जब फेनिक्स को जेल लाया गया तब उसके शरीर से खून बह रहा था। उन्हें कोविलपट्टी उपजेल में रखा गया था।उन्होंने बताया कि फेनिक्स बीमार पड़ गया और सोमवार को कोविलपट्टी सामान्य अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पिता की मंगलवार को मौत हो गयी। इस घटना के बाद से लोग काफी रोष में हैं, जिसके बाद 2 उप-निरीक्षकों सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें