बिना मास्क लगाये 110 व्यक्तियों पर ठोंका जुर्माना


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


नोबल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बचाव की सावधानी, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्सिंग, सार्वजनिक जगह पर थूकना आदि गतिविधियों के लिये उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने से दण्डित करने के प्रावधान किये हैं। 
इसी क्रम में शुक्रवार को उप तहसील बिलहरी में राजस्व और पुलिस के अधिकारियों के संयुक्त भ्रमण के दौरान 16 व्यक्तियों पर प्रत्येक 100 रुपये के मान से 1600 रुपये का जुर्माना बिना मास्क लगाये घूमने पर वसूला गया है और उन्हें मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है। 
तहसील कटनी में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील परिसर, एसबीआई तिराहा, दुर्गा चौक, बजरिया चौक, एनकेजे क्षेत्र में भ्रमण कर अधिकारियों ने 110 लोगों को बिना मास्क धारण किये घूमते पाये जाने और सोशल डिसटेन्स का पालन नहीं करने पर 100 रुपये के मान से 11000 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुये कार्यवाही की गई है। रीठी तहसील में 25 व्यक्तियों के विरुद्ध सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाये पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है।


Post a Comment

أحدث أقدم