ब्रिटेन में चाकू से किये हमलों में 3 की मौत, कई घायल


रीडिंग शहर के सेंट्रल पार्क की घटना


लंदन। 


ईस्ट इंगलैंड पार्क के दक्षिण में स्थित रीडिंग शहर के सेंट्रल पार्क में शनिवार शाम चाकू से किए गए कई हमलों में 3 लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आतंकवाद निरोध दस्ते के अधिकारी भी इस जांच में शामिल हो गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई है और लिबियाई मूल के माने जा रहे एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन खबरों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। थेम्स वैली की पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, ‘रीडिंग की भयावह घटना से प्रभावित हुए सब लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है।’ ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने घटना के फौरन बाद गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा,’रीडिंग में हुई घटना की खबरें सुनकर बेहद चिंतित हूं। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं आपात कर्मियों समेत घटना में शामिल हर किसी के प्रति उनकी सहानुभूति है।’
सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों की तरफ से बताया जा रहा है कि पराचिकित्सक और पुलिसकर्मी पार्क में कई घायल लोगों की देखभाल कर रहे हैं जहां यह घटना हुई। इस खबर से कुछ देर पहले ही इलाके में नस्लवाद विरोधी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन हुआ था। पुलिस का कहना है कि अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है कि यह घटना किसी तरह के प्रदर्शन से जुड़ी हुई है।


Post a Comment

أحدث أقدم