चीन के दोहरेपन पर भड़के अखिलेश-माया, कहा- चीनी आयात पर लगे अंकुश


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
सोमवार रात लद्दाख (Ladakh) के गलवान वैली में भारत (India) और चीन (China) के बीच हुए खूनी संघर्ष में 20 जवान शहीद हो गए। एक तरफ जहां देश में चीन को लेकर काफी गुस्से का माहौल है तो वहीं इस संघर्ष में शहीद हुए जवानों के लिए दुख भी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तक ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा है।


आर्थिक जवाब दे सरकार- अखिलेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए। चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए। चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए। सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है।'


20 जवानों की शहादत झकझोरने वाली- BSP
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी चीन की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा, 'लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाला है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।'


'सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है'- मायावती 
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है।'


हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के जवान शहीद
दरअसल, लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान अब तक 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। वहीं भारत ने भी दावा किया है कि 43 चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि भारतीय सेना (Indian Army) के 34 जवान लापता हैं। लेकिन, इस की पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन रात होते-होते सरकारी सूत्रों ने कम से कम 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की बात कही है।


Post a Comment

और नया पुराने